COVID-19: लॉकडाउन के बीच पूरे जम्मू जिले में शुरू हुई ई-पास की सुविधा, कई दिशानिर्देशकों ने पालन करने से किया खारिज
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच, जम्मू जिले में ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए शुरू की गई ई-पास की सुविधा अब बढ़ाकर पूरे जिले में कर दी गई है. इसके अलावा, कुछ आर्थिक गतिविधियों को दी गई की छूट को ध्यान में रखते हुए, ईपास की सुविधा को बढ़ाया जाएगा.
जम्मू, 23 अप्रैल: देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच, जम्मू जिले में ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए शुरू की गई ई-पास की सुविधा अब बढ़ाकर पूरे जिले में कर दी गई है. जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान (Sushma Chauhan) ने कहा कि 13 अप्रैल को इस सेवा के शुरू होने के बाद से ई-पास के लिए लोगों से 5,100 से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए, जिनमें से तकरीबन 4,900 को निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के लिए खारिज कर दिया गया.
सड़कों पर आवाजाही और गतिविधियों के लिए लोगों की ओर से ई-पास के लिए बहुत अधिक संख्या में आए अनुरोधों पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने जनता से अनुरोध किया कि वे फालतू अनुरोध करना बंद करें. इसके अलावा, कुछ आर्थिक गतिविधियों को दी गई की छूट को ध्यान में रखते हुए, ईपास की सुविधा को बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, आतंकी जम्मू कश्मीर में शांति बिगाड़ने प्रयासरत :पुलिस
अधिकारी ने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर लोग अब ई पास के लिए आवेदन कर सकते हैं जो एसएमएस के साथ ही आवेदक के ईमेल पर भेजा जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नम्बर (9541900835, 9541900837) स्थापित की गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)