लॉकडाउन: मुंबई में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सांगली से परिवार को आने की अनुमति नहीं मिली

पुलिस ने बताया कि अंधेरी रेलवे पुलिस से जुड़ी सुरेखा बेरदे का शव उनके पति ने फ्लैट में लटकता हुआ पाया.

आत्महत्या (photo credit- file photo)

मुंबई:  यहां के गोरेगांव स्थित एसआरपीएफ कैंप में सोमवार दोपहर को 27 वर्षीय महिला कांस्टेबल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.  सांगली में रहने वाले मृतक पुलिसकर्मी के परिवार ने दावा किया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें मुंबई जाने की इजाजत नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि अंधेरी रेलवे पुलिस से जुड़ी सुरेखा बेरदे का शव उनके पति ने फ्लैट में लटकता हुआ पाया.

सुरेखा के भाई अर्जुन विवेकी ने कहा, '' हमें मौत की सूचना शाम चार बजे मिली. हमने सांगली से मुंबई जाने के लिए ऑनलाइन पास प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन हमें इसमें सफलता नहीं मिली.  यहां तक कि स्थानीय पुलिस थाना भी हमारी कोई मदद नहीं कर पा रहा है. वनराई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गितेंद्र भवसर ने कहा कि मुकदमा दर्ज करके यह जांच की जा रही है कि सुरेखा ने यह कदम क्यों उठाया?

Share Now

\