देश की खबरें | ठाणे के निरुद्ध क्षेत्रों में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, एक अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले के निरुद्ध क्षेत्रों में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक वीडियो संबोधन में, जिलाधिकारी राजेश नरवेकर ने कहा कि गैर निरुद्ध क्षेत्रों में छूट दी जाएगी और ठाणे ग्रामीण, नगरपालिका और नगर पंचायत की सीमा में आने वाले इलाकों में राज्य सरकार के दिशा-निर्देश लागू होंगे।

यह भी पढ़े | मध्यप्रदेश: भोपाल में ईद उल अजहा के अवसर पर सड़कें दिखी सुनसान, 10 दिन तक लॉकडाउन जारी: 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि ठाणे जिले के विभिन्न कस्बों और शहरों के निगम अधिकारियों द्वारा चिह्नित किए गए निरुद्ध क्षेत्रों में 31 अगस्त तक बंद लागू रहेगा।

इस बीच, ठाणे नगरपालिका के उपायुक्त संदीप मलावी ने कहा कि शुक्रवार को ठाणे शहर के मजीवाड़ा-मानपाड़ा इलाके में कोविड-19 के करीब 132 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश: CM जयराम ठाकुर ने नवनियुक्त मंत्रियों को बांटे विभाग, कुछ सदस्यों के विभागों में भी किया फेरबदल.

उन्होंने कहा कि आवासीय परिसर के निर्माण स्थल से कम से कम 86 मामले सामने आए।

अधिकारी ने कहा कि निर्माण कंपनी ने 536 कर्मचारियों पर आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जिसमें से 86 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

शुक्रवार तक, ठाणे जिले में कोविड-19 के 85,956 मामले थे जबकि मृतक संख्या 2,365 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)