लॉकडाउन: पिछले 24 घंटों में दिल्ली पुलिस को मदद के लिए आए 774 फोन
जमात

नयी दिल्ली, पांच मई लॉकडाउन के कारण आ रही मुश्किलों में सहायता मांगने के लिए दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर फिछले 24 घंटों में 774 कॉल किए गए।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अब तक पुलिस को लॉकडाउन से जुड़ी हुई कुल 37,626 कॉल प्राप्त हुई हैं।

सोमवार दोपहर दो बजे से मंगलवार दोपहर दो बजे तक प्राप्त हुई कुल 774 कॉल में 67 राष्ट्रीय राजधानी से बाहर के इलाकों से आई थीं, जिन्हें संबंधित राज्य पुलिस को भेज दिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग 2,22,876 लोगों को भोजन के पैकेट दिए गए, जबकि गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने 250 से अधिक स्थानों पर 2004 लोगों को सूखा राशन दिया।

इसके अलावा, उत्तर पूर्व परिषद के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने शाहपुर जाट पुलिया और हौज खास में चावल, गेहूं का आटा, दाल, नमक, तेल और मसाले वाले 50 सूखे राशन किट वितरित किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)