देश की खबरें | देहरादून में स्थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक स्थानीय भाजपा नेता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

देहरादून, तीन जून देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक स्थानीय भाजपा नेता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने यहां बताया कि घटना सोमवार मध्यरात्रि के बाद मांडुवाला में पीपल चौक पर हुई, जहां अपने कुछ मित्रों के साथ घर लौट रहे रोहित नेगी की कार पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले अजहर त्यागी ने कथित तौर पर सामने से गोली चला दी।

पुलिस के अनुसार, अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर आए त्यागी की गोली सीधे नेगी की गर्दन में लगी।

पुलिस ने बताया कि नेगी के मित्र उन्हें तत्काल एक निकटवर्ती अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

नेगी पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं ।

नेगी के मित्र अभिषेक बर्तवाल की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 3(5) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर त्यागी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि अपने एक दोस्त की महिला मित्र को लेकर मृतक का त्यागी के साथ फोन पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद त्यागी ने उसे देख लेने की धमकी दी थी।

पुलिस द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\