देश की खबरें | हैदराबाद में 23 दिन के बच्चे का किया गया जिगर प्रत्यारोपण ऑपरेशन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के हैदराबाद में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने 23 दिन के एक बच्चे का जिगर प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया है। यह नवजात यकृत संबंधी बीमारी ‘गैलेक्टोसेमिया’ से पीड़ित था।
हैदराबाद, दो दिसंबर तेलंगाना के हैदराबाद में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने 23 दिन के एक बच्चे का जिगर प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया है। यह नवजात यकृत संबंधी बीमारी ‘गैलेक्टोसेमिया’ से पीड़ित था।
नवजात के पिता ने उसे अपने जिगर का कुछ हिस्सा दिया है। यशोदा अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बच्चा काफी कमज़ोर था और उसका वज़न सामान्य वजन की तुलना में 25 फीसदी ही था। ऑपरेशन कुछ महीने पहले किया गया था लेकिन अस्पताल ने ऑपरेशन के कामयाब होने और बच्चे की स्थिति का अच्छी तरह से मूल्यांकन करने के बाद इस बाबत जानकारी एक दिसंबर को दी।
बच्चे के दो भाई-बहनों की मौत जिगर संबंधी बीमारी के कारण तब हो गई थी जब वे दो और नौ महीने के थे।
ऑपरेशन करने वाली टीम के प्रमुख डॉ वेणुगोपाल ने कहा, “ टीम के सदस्यों के साथ विस्तृत सलाह मशविरे और माता पिता की मंजूरी लेने के बाद हमने ऑपरेशन किया और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह ऑपरेशन कामयाब रहा है और मरीज़ अपना सामान्य जीवन शुरू कर सकेगा। यह माता-पिता के लिए भी बड़ी राहत की बात है। ”
उन्होंने कहा कि यह दुनिया के इस हिस्से में सबसे कम उम्र के बच्चे का प्रत्यारोपण ऑपरेशन था।
बच्चे को ऑपरेशन के तीन हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)