CONCACAF W Gold Cup: लिंडसे होरान के गोल से अमेरिका ने ब्राजील को हराकर महिला गोल्ड कप जीता

टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में मैक्सिको के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले अमेरिका ने रविवार को हुए करीबी फाइनल में जीत दर्ज की.

CONCACAF W Gold Cup (Photo Credit: B/R Football)

टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में मैक्सिको के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले अमेरिका ने रविवार को हुए करीबी फाइनल में जीत दर्ज की. अमेरिका की टीम चौथी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में ब्राजील से खेल रही थी. अमेरिकी टीम ने पिछले तीन खिताबी मुकाबले भी जीते थे जिसमें 2004 और 2008 ओलंपिक भी शामिल है. यह भी पढ़ें: 'मगध डीएस यूनिवर्सिटी' के 'चाणक्य के एमएस धोनी से मिलते जुलते 3डी मॉडल' का वायरल दावा निकला फर्जी, ये है सच्चाई

इस मुकाबले के लिए सेन डिएगो के स्नैपड्रैगन स्टेडियम में 31 हजार 528 दर्शक मौजूद थे जो किसी कोनकाकैफ महिला फुटबॉल मैच में दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या है.

होरान ने पहले हाफ के इंजरी टाइम के अंतिम लम्हों में एमिली फॉक्स के पास पर हेडर से गोल किया.

यह होरान का टूर्नामेंट में तीसरा गोल है. लिन विलियम्स 79वें मिनट में अमेरिका की बढ़त को दोगुना करने के करीब पहुंची लेकिन ऑफ साइड हो गईं. ब्राजील और अमेरिका दोनों ने फ्रांस में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\