सांसदों की तरह झारखंड के भाजपा विधायक भी वेतन का 30 प्रतिशत ‘पीएम
नेता रघुवर दास ने सुझाव दिया है कि जिस प्रकार सांसद ‘पीएम केयर्स
जमशेदपुर, नौ अप्रैल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा
नेता रघुवर दास ने सुझाव दिया है कि जिस प्रकार सांसद ‘पीएम केयर्स
कोष’ में अपने वेतन का सहयोग दे रहे हैं उसी प्रकार झारखंड में भी भाजपा
विधायक बाबूलाल मरांडी की पहल के अनुरूप पीएम केयर्स कोष में अपने वेतन
की 30 प्रतिशत राशि दान दें।
उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी
ने अच्छी पहल की है और उसका पालन करते हुए भाजपा के सभी विधायक अपने
वेतन की 30 प्रतिशत राशि पीएम केयर्स कोष में दान दें।’’
रघुवर दास ने कहा, ‘‘सभी सांसद व विधायक गण अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना
वायरस के संक्रमण के खिलाफ काफी अच्छा काम कर रहे हैं। फिर भी हमें झारखंड में आने वाले समय में सावधान रहना है ताकि बीमारी भयावह रूप ना ले।हमें और सजग होकर काम करने जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भाजपा के प्रदेश स्तर के
पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जो सामाजिक कार्य कर रहे
हैं, इसके लिए वे सभी साधुवाद के पात्र हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिए गए लक्ष्य को
पूरा करते हुए पार्टी का हर एक कार्यकर्ता गरीब और जरूरतमंद तक अपनी सेवा
दे रहा है। ऐसा कर भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्व का
निर्वहन कर रहा है, यही हमारा मूल मंत्र भी है।’’
रघुवर दास ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भाजपा झारखंड प्रदेश के
पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों सांसद, विधायकों के साथ हो रही वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग में यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड में कोरोना के मामले कम हैं यह सोच कर ढील नहीं
बरतनी चाहिए। जिस संजीदगी के साथ राज्य सरकार को कार्य करना चाहिए वैसा
काम नहीं हो रहा है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी और भी
ज्यादा बढ़ जाती है।’’
रघुवर दास ने कहा, ‘‘ हमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाज के हर
तबके तक सहायता पहुंचानी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर गरीब
तक सहायता पहुंचाने का जो आह्वान किया है, उसका हमें लॉकडाउन तक पूरी
निष्ठा के साथ पालन करना है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)