Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

भूकंप (Photo Credits: ANI)

पालघर (महाराष्ट्र), 26 दिसंबर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूकंप से जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर महसूस हुए. यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: सेना ने अनंतनाग में ISJK के आतंकी फहीम का किया खात्मा, इंस्पेक्टर की हत्या में था शामिल

गौरतलब है कि जिले में नवंबर 2018 से खासतौर पर तलासारी तालुका के दुंदलवाडी गांव और दहानू तालुका में भूकंप के झटके कई बार महसूस किए गए हैं.

Share Now

\