देश की खबरें | कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के बाद पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार हुआ है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

देश की खबरें | कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश

श्रीनगर, छह फरवरी कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के बाद पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार हुआ है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर रात के तापमान में सुधार हुआ है और यह जमाव बिंदु से ऊपर स्थिर रहा।

उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कल रात के तापमान से चार डिग्री अधिक है।

कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और पहलगाम में यह शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। दोनों शहरों में पिछली रात तापमान क्रमश: शून्य से 9.8 डिग्री और 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड और कोकरनाग में तापमान क्रमश: 1.2 डिग्री और 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा में तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

घाटी के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई और मौसम विभाग ने रविवार तथा सोमवार और उसके बाद अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश व हिमपात होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

इसने कहा कि मंगलवार को व्यापक स्तर पर बारिश या हिमपात होने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

IPL 2025: 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल; यहां देखें नया शेड्यूल

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर ऋषि सुनक ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हम आखिरी बार विराट को नहीं देख पाएंगे

Virat Kohli Test Record: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम हैं ये बेहतरीन रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

पीएम मोदी के संबोधन के कुछ ही मिनट बाद सांबा में दिखे ड्रोन, कई इलाकों में ब्लैकआउट

\