देश की खबरें | दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, जिसके चलते उमस बढ़ गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, छह मई दिल्ली के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, जिसके चलते उमस बढ़ गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की सूचना मिली है।
आईएमडी के वैज्ञानिक चरण सिंह ने कहा, ''शहर में स्थानीय घटनाक्रम के चलते 'बहुत हल्की' से 'हल्की' बारिश हुई। अरब सागर या बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण थोड़ी उमस पैदा हो गई, जिसके कारण बादल बन गए और बारिश हुई है।''
विभाग ने दोपहर में कहा, "उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली (बुराड़ी) के कुछ स्थानों, मॉडल टाउन, करावल नगर, लोधी रोड, सफदरजंग, आरके पुरम, हौज खास, मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, दक्षिण दिल्ली और एनसीआर में डेरामंडी, कोटपुतली, अलवर, पलवल, होडल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अगले दो घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश होने और 30-40 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।''
विभाग ने सुबह के समय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया था।
आईएमडी के अधिकारी ने कहा कि अगले तीन दिन में 'लू' चलने के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)