Delhi Weather Update: दिल्ली में हल्की बारिश, तूफान का अनुमान, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा

पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रही दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश होने और आंधी आने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

बारिश/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 31 मई : पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रही दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश होने और आंधी आने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी 38 फीसदी दर्ज की गई| विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Heat Stroke Prevention: भीषण गर्मी से देशभर में 43 लोगों की मौत! जानें हीट स्ट्रोक के लक्षण, इससे बचने के तरीके और इलाज

आईएमडी ने दोपहर में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार, आज आंधी, धूल भरी आंधी और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Share Now

\