देश की खबरें | राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की संभावना

नयी दिल्ली, 10 सितंबर दिल्ली में शुक्रवार की सुबह उमस रही। यहां न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हवा में नमी का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है।

अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई और अगले तीन दिनों में और ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

राजधानी में अब तक इस महीने में 243.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है जो सितंबर में होने वाली औसत 129.8 मिलीमीटर बारिश के मुकाबले बहुत ज्यादा है। आमतौर पर, महीने के शुरुआती नौ दिनों में केवल 58.3 मिलीमीटर बारिश होती है।

दिल्ली में दो सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे तक समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 117.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 19 वर्षों में इस महीने में एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)