देश की खबरें | राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है।

जयपुर, नौ मार्च पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सिरोही के माउंट आबू में 25 मिलीमीटर, बारां के किशनगंज में 14 मिलीमीटर और प्रांतीय राजधानी जयपुर में 10 मिलीमीटर बारिश हुई।

प्रवक्ता के अनुसार, सिरोही के आबूरोड में 10 मिलीमीटर, बूंदी के तालेडा में नौ, झालावाड़ के खानपुर में आठ, जयपुर हवाई अड्डे पर 7.3, बारां के छबड़ा में छह, कोटा के सांगोद में छह, झालावाड़ के झालरापाटन में छह, बूंदी के पाटन में छह, उदयपुर के सराडा में छह, कोटा के लाडपुरा में पांच और अन्य कई स्थानों पर चार से एक मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आज अधिकांश स्थानों से समाप्त हो चुका है। फिलहाल केवल भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए हुए हैं और वहां हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में आगामी चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।

उन्होंने बताया कि एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13-14 मार्च से पुनः गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

शर्मा ने बताया कि आगामी चौबीस घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

प्रवक्ता के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में हो रही बारिश के कारण अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\