देश की खबरें | अंडमान के उपराज्यपाल ने राजनिवास के सामने धरने पर बैठे भाजपा सांसद से भेंट की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान निकोबार द्वीप समूह के विकास से संबंधी विभिन्न शिकायतों को लेकर स्थानीय सांसद बिष्णु पद रे शुक्रवार को राजनिवास के सामने धरने पर बैठ गए और कुछ ही देर बाद उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत) देवेंद्र कुमार जोशी ने उनसे भेंट की।
पोर्ट ब्लेयर, आठ नवंबर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के विकास से संबंधी विभिन्न शिकायतों को लेकर स्थानीय सांसद बिष्णु पद रे शुक्रवार को राजनिवास के सामने धरने पर बैठ गए और कुछ ही देर बाद उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत) देवेंद्र कुमार जोशी ने उनसे भेंट की।
रे सुबह करीब 11 बजे धरने पर बैठ गये। उन्होंने दावा किया कि उपराज्यपाल ने जनता की कोई भी मांग पूरी नहीं की है।
इन मांगों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना तथा जमीन (उपयोग) में बदलाव एवं पंजीकरण शामिल हैं।
बाद में जब उपराज्यपाल विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए रे से भेंट करने पर सहमत हो गये तब सांसद अपना धरना वापस लेने पर राजी हो गये।
रे ने कहा, ‘‘मैं अपने उपराज्यपाल को मुलाकात करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने भूमि उपयोग और पंजीकरण मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाने पर सहमति जताई और मुझे आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने हमारे द्वीप पर एम्स के लिए प्रयास करने का भी वादा किया।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान उपराज्यपाल के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं अन्य क्षेत्रों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
रे ने कहा, ‘‘प्रशासन ने भूमि उपयोग संबंधी बदलाव रोक दिया है। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि उपराज्यपाल के साथ आज की बैठक फलदायी रही और उन्होंने इसमें तेजी लाने का वादा किया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)