देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1000 से कम नये मामले सामने आये

अमरावती, 16 अगस्त आंध्र प्रदेश में सोमवार को पांच महीने के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से कम मामले सामने आये । सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह नौ बजे तक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 46,962 नमूनों की जांच की गयी और इसमें से केवल 909 लोग संक्रमित पाये गये। प्रदेश में संक्रमण दर 1.9 फीसदी है।

ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि में 1543 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जबकि 13 और लोगों की महामारी से मौत हो गयी है

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 647 की कमी आयी है और यह अब 17,218 पर पहुंच गयी है ।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 19,94,606 हो गयी है जबकि संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की तादाद बढ़ कर 19,63,728 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक 13,660 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)