देश की खबरें | पीलीभीत में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को घायल किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार, तेंदुए के हमले की घटना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी पीलीभीत गांव की है।
नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार, तेंदुए के हमले की घटना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी पीलीभीत गांव की है।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह राम अवतार अपने भतीजे बादशाह के साथ घर के अंदर चारपाई पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी पास के खेत से अचानक निकला तेंदुआ घर में घुस गया और राम अवतार पर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, चाचा पर हमलावर हुए तेंदुए को जब बादशाह ने भागने का प्रयास किया तो जंगली पशु ने उसपर भी हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आसपास मौजूद ग्रामीणों ने चाचा-भतीजे को तेंदुए के चंगुल से बचाया और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए।
पुलिस के अनुसार, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीलीभीत टनकपुर राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और रास्ता खुलवाया।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हमले की जानकारी मिली और मौके पर टीम को भेजा जा रहा है।
उनके मुताबिक, तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)