चंडीगढ़, 18 अक्टूबर पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने मोहाली के खरड़ से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है और राज्य में संभावित सनसनीखेज अपराधों को होने से रोक दिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सचिन उर्फ बच्ची के रूप में हुई है जो हिसार के मंगली का निवासी है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) के दलों ने प्रामाणिक जानकारी मिलने के बाद लांडरां स्थित चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के पास से सचिन को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि आरोपी गिरोह को साजोसामान संबंधी मदद पहुंचाने में शामिल था।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके राज्य में संभावित सनसनीखेज अपराध होने से रोक लिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर कुछ स्थानों पर हमलों की साजिश रच रहा था।
बयान के अनुसार उसके पास से चार पिस्तौल और 12 कारतूस मिले हैं।
एजीटीएफ के सहायक महानिरीक्षक संदीप गोयल ने कहा कि सचिन का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह पंजाब पुलिस द्वारा वांछित था।
उन्होंने कहा कि मोहाली में शस्त्र अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY