सोनीपत, 28 नवंबर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई है तब से राज्य की कानून व्यवस्था का बंटाधार हो गया है।
हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता है जबकि प्रत्येक सरकार की पहली जिम्मेदारी अपनी नागरिकों को सुरक्षा देना होती है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रोज 3-4 हत्याएं, 4-5 बलात्कार और दर्जनों चोरी, लूट, डकैती की वारदात होती हैं तथा अपराध व नशे में हरियाणा ने बड़े-बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।
हुड्डा कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने सोनीपत पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नई सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं तथा नई सरकार भी भाजपा की पिछली सरकारों की तरह किसानों को ना खाद दे पाई और ना ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)