Budapest Wrestling Ranking Series 2024: अंतिम पंघाल बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज कुश्ती के फाइनल में हारी, कड़ा संघर्ष करने के बावजूद रजत पदक से करना पड़ा संतोष

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को शुक्रवार को यहां बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज के 53 किग्रा वर्ग में कड़ा संघर्ष करने के बावजूद रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

Amit Panghal (Photo Credit: @India_AllSports)

बुडापेस्ट, सात जून: भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को शुक्रवार को यहां बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज के 53 किग्रा वर्ग में कड़ा संघर्ष करने के बावजूद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. अंतिम को स्वीडन की एम्मा जोना डेनिस माल्मग्रेन ने 4-0 से पटखनी दी. यह भी पढ़ें: Norway Chess 2024: ओपन सेक्शन में आर पग्गनानंदा तीसरे स्थान पर रहे, मैग्नस कार्लसन ने घरेलू मैदान पर जीता

इससे पहले इस पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनायी. उन्होंने उज्बेकिस्तान की साकिबजमाल एस्बोसिनोवा को 10-0 से हराया और फिर पोलैंड की कटारजिना क्रॉस्जक को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी.

अंशू ने 57 वर्ग मे के क्वार्टर फाइनल में अंकों के आधार पर अनास्तासिया निचिता को 6-5 से हराया और फिर सेमीफाइनल में चीन की क्यूई झांग को अंकों के आधार पर 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली। फाइनल में उनका मुकाबला चीन की केक्सिन होंग से होगा.

स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को हालांकि यहां निराशा का सामना करना पड़ा.

उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में कोलंबिया की एलिसन कैमिला कार्डोजो रे के खिलाफ 10-0 से जीत दर्ज की, लेकिन वह 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की जियांग झू से 0-5 से हार गईं.

झू सेमीफाइनल में हमवतन जिकी फेंग से 0-4 से हार गयी जिससे विनेश के लिए पदक जीतने का मौका खत्म हो गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\