देश की खबरें | असम के बागजान तेल कुआं में लगी आग को बुझाने के लिए चल रहा अंतिम अभियान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के तेल कुएं में लगी आग को बुझाने के लिए अंतिम अभियान चलाया जा रहा है।
डिब्रूगढ़, 18 अगस्त असम के बागजान में ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के तेल कुएं में लगी आग को बुझाने के लिए अंतिम अभियान चलाया जा रहा है।
ओआईएल की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सोमवार के अभियान के बाद अंतिम अभियान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
बयान में मंगलवार को बताया गया कि अंतिम अभियान के तहत कुआं में उच्च दबाव के साथ पंपिंग का काम चल रहा है।
कंपनी ने सोमवार को कहा था कि बागजान में गैस के कुआं नंबर पांच पर बीओपी लगाकर ढंकने का काम पूरा कर लिया गया। बीओपी धातु का आवरण होता है जो कई टन का होता है । इससे कुआं से गैस या तेल के रिसाव को रोकने के लिए उसके मुहाने को ढंका जाता है ।
कंपनी 27 मई को आग लगने के बाद से तीसरे प्रयास में बागजान के कुआं पर बीओपी लगा पायी।
तिनसुकिया जिले के बागजान में कुआं नंबर पांच से 27 मई से अनियंत्रित तरीके से गैस निकलने लगा और नौ जून को इसमें आग लग गयी। घटना में ओआईएल के दो दमकलकर्मियों की मौत हो गयी थी।
बयान में कहा गया कि दुमदुमा और तिनसुकिया सर्किल में मुआवजे के लिए 2756 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)