देश की खबरें | उत्तराखंड में लगातार वर्षा से भूस्खलन, 250 से अधिक सड़कें अवरूद्ध

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के कई हिस्सों में शनिवार को लगातार बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिसके फलस्वरूप बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 250 से अधिक सड़कें बाधित हो गयीं।

देहरादून, 30 जून उत्तराखंड के कई हिस्सों में शनिवार को लगातार बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिसके फलस्वरूप बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 250 से अधिक सड़कें बाधित हो गयीं।

राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार धारचूला में छह आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गये, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि वहां से लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।

कुमाऊं स्काउट ने पिथौरागढ़ प्रशासन को धारचूला में 17 मकानों से 53 लोगों को सुरक्षित स्थानों पहुंचाने में मदद की।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

देहरादून में रूक-रूककर बारिश होती रही।

लामबागड़ में ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय मार्ग का 10-15 मीटर हिस्सा भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऋषिककेश -केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बांसवाड़ा में बंद है।

वर्षा एवं भूस्खलन का जिन मार्गों पर असर पड़ा है उनमें 11 राज्य राजमार्ग एवं 239 ग्रामीण सड़कें हैं। जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक का मार्ग भी भनेलीगाड में अवरूद्ध है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\