जरुरी जानकारी | ‘लैंड पूलिंग’ नीति पंजाब की कृषि को 'नष्ट' कर देगी: पंजाब कांग्रेस प्रमुख

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी सरकार की ‘लैंड पूलिंग’ नीति (जमीन एकत्रिकरण की नीति) के खिलाफ अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि इससे राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी।

चंडीगढ़, तीन जून पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी सरकार की ‘लैंड पूलिंग’ नीति (जमीन एकत्रिकरण की नीति) के खिलाफ अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि इससे राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी।

उन्होंने पार्टी नेताओं को कांग्रेस में फिर से शामिल करने का भी बचाव किया और कहा कि इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है और पार्टी में सभी का स्वागत है।

लुधियाना के सांसद यहां 'निर्वाचन क्षेत्र समन्वयकों' की एक बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

राज्य सरकार की ‘लैंड पूलिंग नीति’ पर एक सवाल का जवाब देते हुए, वडिंग ने कहा कि इसका उद्देश्य केवल ‘‘पैसा इकट्ठा करना’’ है।

उन्होंने दावा किया कि 24,000 एकड़ कृषि भूमि का अधिग्रहण राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को हिला देगा और अंततः यह समाज के हर वर्ग को प्रभावित करेगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब की पूरी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग- कृषि पर निर्भर हैं, जो अर्थव्यवस्था को गतिमान रखते हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘जब आप आधार को कमजोर करते हैं, तो पूरा आर्थिक ढांचा ढह जाता है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने नीति के बारे में अंशधारकों को विश्वास में नहीं लिया है।

इसके अलावा, उन्होंने पूछा कि क्या वास्तव में इस नीति की कोई आवश्यकता थी, जब कहीं भी आवासीय या औद्योगिक भूखंडों की मांग नहीं थी।

उन्होंने कहा कि निजी बिल्डर द्वारा बड़ी संख्या में आवासीय कॉलोनियां बनाई गई हैं, जिनमें से बहुत से भूखंड बिना बिके रह गए हैं।

उन्होंने कहा कि आवासीय अपार्टमेंट के मामले में भी यही स्थिति है।

पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को लैंड पूलिंग नीति को मंजूरी दे दी। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि भूमि मालिकों से एक भी गज जमीन जबरन नहीं ली जाएगी।

इस नीति के तहत, एक भूमि मालिक को एक एकड़ भूमि के बदले में 1,000 वर्ग गज आवासीय भूखंड और 200 वर्ग गज व्यावसायिक भूखंड पूरी तरह से विकसित भूमि पर दिया जाएगा।

अन्य दलों के लोगों को कांग्रेस में शामिल करने पर पार्टी के भीतर मतभेदों के बारे में एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए, वडिंग ने स्पष्ट रूप से कहा कि कहीं भी कोई मतभेद नहीं है।

हाल ही में विभिन्न दलों से नेताओं के पार्टी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हर पार्टी अपना आधार बढ़ाना और खुद को मजबूत करना पसंद करती है और जितने अधिक लोग पार्टी से जुड़ेंगे, उतना ही बेहतर होगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\