बार्सिलोना, 29 जुलाई स्ट्राइकर लालरेमसियामी की हैट्रिक की मदद से भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इंग्लैंड पर 3-0 की आसान जीत दर्ज की।
लालरेम्सियामी ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के 13वें, 17वें और 56वें मिनट में तीन गोल किए।
इंग्लैंड (1-1) और स्पेन (2-2) के खिलाफ अपने पिछले दो मैच को बराबरी पर खत्म करने वाली भारतीय महिला टीम ने इस दौरे पर पहली बार जीत का स्वाद चखा।
अब तक अजेय रहने के बाद, सविता की अगुवाई में भारतीय महिलाएं रविवार को टूर्नामेंट के आखिरी मैच में तालिका की शीर्ष टीम के रूप में मैदान पर उतरेंगी।
मैच के पहले क्वार्टर में इंग्लैंड ने आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन भारतीय टीम ने दबाव में आये बिना प्रभावी संरचना बनाने पर ध्यान दिया। टीम को इसका फायदा भी मिला जब नेहा ने गोल करने का प्रयास किया। उनके इस प्रयास को हालांकि इंग्लैंड की रक्षापंक्ति ने असफल कर दिया।
इसके कुछ मिनट के बाद दीप ग्रेस एक्का ने मिडफील्ड में लालरेमसियामी को शानदार पास दिया जिसे इस खिलाड़ी ने तेजी से गोल में बदल दिया।
इस शुरुआती गोल ने भारत को दूसरे क्वार्टर में सही गति प्रदान की। टीम ने 17वें मिनट में इस बढ़त को 2-0 कर दी। लालरेमसियामी ने सर्कल से अच्छा मूव बनाकर इंग्लैंड की रक्षापंक्ति और गोलकीपर सबी हीश को छकाते हुए मैच का अपना दूसरा गोल दाग दिया।
मध्यांतर से पहले 2-0 की बढ़त ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। टीम को इससे अलग-अलग संयोजनों पर काम करने का मौका मिला।
इंग्लैंड की टीम ने भी इस क्वार्टर में कुछ मौके बनाये लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने सजगता से अपना काम किया। तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा।
मैच पर अब पूरी तरह से भारतीय टीम हावी थी लेकिन इंग्लैंड गोल करने के लिए आतुर था।ऐसे में आखिरी क्वार्टर में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इंग्लैंड का पूरा जोर अब आक्रमण पर था जिससे उनकी रक्षापंक्ति थोड़ी कमजोर हो गयी। भारतीय टीम ने इसका फायदा उठाते हुए जवाबी हमला किया और लालरेमसियामी ने 56 मिनट में हैट्रिक गोल दाग दिया।
भारतीय टीम रविवार को स्पेन का सामना करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)