Thailand Open 2023: थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य सेन

थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई जब लक्ष्य सेन पुरूष एकल सेमीफाइनल में शनिवार को थाईलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त कुंलावुत विदितसर्न से हारकर बाहर हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo credit: Twitter)

बैंकॉक, तीन जून थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई जब लक्ष्य सेन पुरूष एकल सेमीफाइनल में शनिवार को थाईलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त कुंलावुत विदितसर्न से हारकर बाहर हो गए. अलमोड़ा के 21 वर्ष के सेन ने पहले गेम में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सके और 21 . 13, 17 . 21,13.21 से हार गए. कुंलावुत का सामना अब हांगकांग के आठवीं वरीयता प्राप्त चियुक यिउ ली और फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. लक्ष्य इस सत्र में पहले सेमीफाइनल में पहुंचे थे. यह भी पढ़ें: पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत की थाईलैंड ओपन में अच्छा प्रदर्शन करने पर निगाह

इससे पहले इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे. इस साल औसत प्रदर्शन के कारण उनकी रैंकिंग छह से गिरकर 23 हो गई.

दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला गेम बराबरी का रहा लेकिन लक्ष्य ने ब्रेक के समय 11 . 6 की बढत बना ली । ब्रेक के बाद थाई खिलाड़ी ने लगातार चार अंक बनाये और अंतर 11 . 10 का कर दिया. लक्ष्य ने सही समय पर शानदार खेल दिखाया और पहला गेम आसानी से जीत लिया.

दूसरे गेम में उन्होंने काफी संघर्ष किया और दस अंक तक मुकाबला बराबरी का रहा. इसके बाद कुंलावुत ने क्रॉसकोर्ट पर स्मैश लगाकर 12 . 10 से बढत बना ली. लक्ष्य ने वापसी की कोशिश की लेकिन फिर कुंलावुत ने लगातार चार अंक लेकर मुकाबले को निर्णायक गेम तक खींचा.

निर्णायक गेम में शुरू ही से थाई खिलाड़ी ने दबाव बना लिया जिससे लक्ष्य उबर नहीं सके.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\