नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर भारतीय टीम के लिए मौजूदा विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी काफी कारगर रही है और धर्मशाला में रविवार को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के द्वारा शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बाद कुलदीप यादव ने शानदार वापसी कर यह जता दिया कि वह हर परिस्थिति में चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।
कुलदीप और रविंद्र जडेजा ने प्रतियोगिता में अब तक बीच के ओवरों में भारत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाजी इकाई बना दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हालांकि यह साफ हो गया किसी खास दिन किसी भी गेंदबाज को मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
कानपुर के 28 साल के कलाई के स्पिनर के खिलाफ डेरिल मिशेल और रचिन रविंद्र ने आक्रामक रूख अपनाया तो इस गेंदबाज ने कई बार स्पिन की जगह तेज गेंद का सहारा लिया जो कारगर भी रहा।
शुरुआती पांच ओवर में 48 रन लुटाने वाले कुलदीप ने वापसी करते हुए आखिरी पांच ओवर में दो विकेट झटके और इस दौरान सिर्फ 25 रन खर्च किये।
उन्होंने टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को चलता किया। कुलदीप ने मिशेल को भी अपनी फिरकी में फंसा लिया था लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनका आसान कैच टपका दिया।
भारत के पूर्व स्पिनर और चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने ‘ब्लैक कैप्स’ के खिलाफ कुलदीप की वापसी की सराहना की।
उन्होंने ‘पीटाआई-’ से कहा, ‘‘वह हर मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता। मैं कहूंगा कि यह अच्छी बात है कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ। वह अगले मैच के लिए बेहतर रूप से तैयार होगा। उसने शानदार वापसी करते हुए दो विकेट झटके नहीं तो न्यूजीलैंड की टीम 300 से अधिक रन बना लेती।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)