मप्र में कोविड-19 मरीजों से संख्या बढ़कर 1485 हुई

प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से चार और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की तादाद 76 हो गयी है। इसमें सबसे अधिक 52 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं। जबकि कोरोना से भोपाल में सात, उज्जैन में छह, देवास में पांच, खरगोन में चार, और छिंदवाड़ा तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

जमात

भोपाल, 20 अप्रैल मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 84 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1485 पर पहुंच गयी है।

प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से चार और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की तादाद 76 हो गयी है। इसमें सबसे अधिक 52 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं। जबकि कोरोना से भोपाल में सात, उज्जैन में छह, देवास में पांच, खरगोन में चार, और छिंदवाड़ा तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश के कुल 52 में से 26 जिलों में अब तक कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है। हालांकि पिछले 24 घंटों में प्रदेश का कोई नया जिला कोरोना की चपेट में नहीं आया है।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। पिछले 24 घंटों में इन्दौर में कोरोना के सात मरीज मिले हैं। इसके बाद यहां कुल कोरोना मरीजों संख्या 897 हो गयी है। जबकि प्रादेशिक राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों के संख्या 254 हो गयी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक इन्दौर में 897 (सात नए) भोपाल में 254 (40 नए) के अलावा धार में 36 (15 नए) , रायसेन में 24 (17 नए), होशंगाबाद में 25 (एक नया) जबलपुर में 21(एक नया), आगर मालवा में आठ(दो नए) , शाजापुर में छह (एक नया), कोरोना मरीज पाए गये हैं।

इसके अलावा मुरैना में 16, उज्जैन में 27, खरगोन में 41, खंडवा में 32, बड़वानी में 24, ग्वालियर में छह, देवास में 19, श्योपुर में 04, विदिशा में 13, छिंदवाड़ा में 04,शिवपुरी में दो, रतलाम में 09, मंदसौर में 08, सागर में 02, अलीराजपुर में 03 और बैतूल, टीकमगढ़ और राजगढ़ में एक-एक कोरोना मरीज मिला है। एक मरीज अन्य राज्य का है।

प्रदेश में अब तक 138 कोरोना मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 71 लोग इन्दौर में और इसके बाद 31 लोग भोपाल में अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घर जा चुके हैं।

कोरोना के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 452 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

प्रदेश में कुल 1271 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। इनमें से 1242 की हालत स्थित है जबकि 29 मरीज गंभीर हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\