देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 टीका केंद्रों की संख्या घटाकर 75 की गई : सूत्र
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी दिल्ली में 16 जनवरी को होने वाले कोविड-19 रोधी टीकाकरण से जुड़े केंद्रों की संख्या 89 से घटाकर 75 कर दी गई है।

सूत्रों ने बुधवार को यह बात कही।

दिल्ली सरकार अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के पहले चरण के लिए तैयार है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या संशोधित कर अब 75 कर दी गई है जो पूर्व में 89 थी।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग अस्पताल, लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, अपोलो अस्पताल और मैक्स अस्पताल टीकाकरण केंद्रों में शामिल होंगे क्योंकि वे 89 केंद्रों की सूची में शामिल थे।

सूत्रों ने पूर्व में कहा कि टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को एक सामान्य समारोह में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में एलएनजेपी अस्पताल से होने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)