कोविड-19 : प्रधानमंत्री ने लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ यह कोविड-19 के फैलने पर नजर रखता है और अगर आपके आसपास कोई इससे पीड़ित है तब इसकी सूचना भी देता है । इसमें विभिन्न राज्यों की हेल्पडेस्क की सूची भी है । ’’
नयी दिल्ली, 9 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लोगों से मोबाइल एप ‘‘ आरोग्य सेतु’’ डाउनलोड करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये यह प्रौद्योगिकी का शानदार उपयोग है ।
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ यह कोविड-19 के फैलने पर नजर रखता है और अगर आपके आसपास कोई इससे पीड़ित है तब इसकी सूचना भी देता है । इसमें विभिन्न राज्यों की हेल्पडेस्क की सूची भी है । ’’
एप डाउनलोड करने की अपील दोहराते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ याद रखें कि आरोग्य सेतु तब काफी प्रभावी है जब आपके आसपास अधिक लोग इसे डाउनलोड करें । मुझे उम्मीद है कि आपके परिवार के सदस्य और मित्रों ने इस एप को डाउनलोड किया होगा । ’’
मोदी ने कहा कि हमें इस महामारी से लड़ना है और सही एहतियात बरतनी है तथा आरोग्य सेतु इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।
उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिये यह प्रौद्योगिकी का शानदार उपयोग है ।’’
प्रधानमंत्री इससे पहले भी यह मोबाइल एप डाउनलोड करने की लोगों से अपील कर चुके हैं ।
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि वे संत निरंकारी मंडल की पीएम-केयर्स में योगदान और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को और प्रभावी बनाने के लिये किए प्रयासों की सराहना करते हैं ।
उन्होंने कहा कि संतों, धर्मगुरुओं, सामुदायिक संगठनों की भूमिका समाज सेवा में बेहद मूल्यवान है । उनकी करुणा की भावना उल्लेखनीय है ।
मोदी ने अपने ट्वीट के जरिये शुभेच्छा प्रकट करने वालों का भी आभार प्रकट किया और कहा कि देशवासियों के ऐसे सुविचार और शुभकामनाएं ही तो सबसे बड़ा संबल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)