मध्यप्रदेश: COVID-19 संक्रमित मरीज ने 3 मंजिल से छलांग लगाने का किया प्रयास, अस्पताल कर्मचारियों ने बचाई जान

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अस्पताल इमारत की तीसरी मंजिल से रविवार को कूदने का प्रयास किया. गौरतलब है कि कर्मचारियों ने उसकी जान बचा ली. उन्होंने कहा कि घटना के बाद मनोचिकित्सकों द्वारा इस मरीज की जांच की गई और उसे इमारत के भूतल पर शिफ्ट कर दिया गया है.

कोरोना वायरस की जांच (Images Credits: PTI)

जबलपुर/मध्यप्रदेश, 24 अगस्त: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का इलाज करवा रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अस्पताल इमारत की तीसरी मंजिल से रविवार को कूदने का प्रयास किया, लेकिन वहां मुस्तैद कर्मचारियों ने उसे बचा लिया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कुलसचिव डॉ पी के कसार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने ही वाला था कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उसके प्रयास को नाकाम कर दिया.

कसार ने कहा कि घटना के बाद मरीज के परिवार के सदस्य ने बताया कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है और उसका इलाज भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों ने कोरोना वायरस इलाज के लिए भर्ती करते समय अस्पताल को यह जानकारी नहीं दी.

यह भी पढ़ें: DMK MLA R. Siva Corona Test Positive: पुडुचेरी के डीएमके विधायक आर. सिवा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने कहा कि घटना के बाद मनोचिकित्सकों द्वारा इस मरीज की जांच की गई और उसे इमारत के भूतल पर शिफ्ट कर दिया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\