विदेश की खबरें | कोविड-19ः पाकिस्तान अप्रैल 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू करेगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान सरकार ने अगले साल अप्रैल में युद्धस्तर पर कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई है, जिसके तहत लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराया जाएगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इस्लामाबाद, तीन दिसंबर पाकिस्तान सरकार ने अगले साल अप्रैल में युद्धस्तर पर कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई है, जिसके तहत लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराया जाएगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मामलों पर संसदीय सचिव नौशीन हामिद ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने टीके खरीदने के लिये कोष को मंजूरी दे दी है।
हामिद ने ट्वीट किया, ''पीटीआई सरकार लोगों को नि:शुल्क कोरोना वायरस टीका उपलब्ध कराएगी। सरकार 2021 की दूसरी तिमाही से टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। ''
उन्होंने कहा कि चीनी टीके का तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण अच्छी तरह चल रहा है और लोगों को जल्द ही टीका उपलब्ध हो जाएगा।
यह भी पढ़े | करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंधन हस्तांतरित करना UNGA प्रस्ताव का उल्लंघन: भारत.
पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,499 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4406,810 हो गई है। इसके अलावा 39 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 8,205 हो गई है। लगभग 347,000 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 2,469 रोगियों की हालत गंभीर है।
अधिकारियों ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 42,904 लोगों की जांच की गईं, जिनमें से 8.15 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए। देश में अबतक कुल 5,627,539 लोगों की जांच की जा चुकी हैं।
पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस टीके खरीदने के लिये मंगलवार को 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कोष को मंजूरी दे दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)