कोविड-19: संक्रमित लोगों की संख्या 55 पहुंची
कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार के मुख्य प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने बताया कि यह व्यक्ति पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गया था।
भुवनेश्वर, 13 अप्रैल ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक ताजा मामला सामने आया जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है। इसी बीच ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर के दो और कटक जिले के तीन स्थानों से इस संबंध में लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए हैं।
कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार के मुख्य प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने बताया कि यह व्यक्ति पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गया था।
व्यक्ति बंद शुरू होने यानी 22 मार्च से 12 अप्रैल तक बोमीखाल क्षेत्र के जयदुर्गा नगर के अपने घर में रह रहा था।
संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्र में निगरानी के दौरान व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे। व्यक्ति को कोविड-19 अस्पताल कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती किया गया है।
इसके साथ ही कोरोना वायरस से प्रभावित भुवनेश्वर में संक्रमित लोगों की संख्या 42 हो गई है। इनमें से 14 लोग बोमीखाल क्षेत्र के हैं। इन 42 मामलों में से 34 सक्रिय हैं जबकि सात लोग इससे स्वस्थ हो चुके हैं। एक मरीज की मौत छह अप्रैल को हो गई थी।
भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त पी सी चौधरी ने बताया कि सोमवार को संक्रमण की अधिकता वाले सुंदरपाड़ा और जादूपुर-बेगुनिया से इस संबंध वाले प्रतिबंध हटा लिए हैं। उन्होंने बताया कि यह निर्णय घर-घर जाकर सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
हालांकि सूर्य नगर, सत्य नगर और बोमीखाल में प्रतिबंध जारी रहेगा।
इसी तरह से कटक प्रशासन ने भी सोमवार को संक्रमण की अधिकता वाले तीन क्षेत्रों से प्रतिबंध हटा लिए क्योंकि यहां का एक मात्र मरीज भी स्वस्थ हो गया।
ओडिशा में संक्रमण के कुल 55 मामले हैं, जिनमें से 13 स्वस्थ हुए हैं और 41 सक्रिय मामले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)