देश की खबरें | कोविड—19 उप्र में 18 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2,049 नये मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 18 और लोगों की मौत हो गयी, जबकि संक्रमण के 2,049 नये मामले भी सामने आए हैं।
लखनऊ, 28 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 18 और लोगों की मौत हो गयी, जबकि संक्रमण के 2,049 नये मामले भी सामने आए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 18 और मरीजों की पिछले 24 घंटों के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही, प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,958 हो गयी है। प्रदेश में 111 दिनों के बाद इस महामारी से इतनी कम संख्या में मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़े | क्रिसमस से पहले आ सकती है कोरोना वायरस वैक्सीन- UK: 28 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ, गोरखपुर, हरदोई, सोनभद्र और वाराणसी में कोविड-19 के दो-दो मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, झांसी, शाहजहांपुर, रामपुर, कासगंज तथा अमरोहा में कोविड-19 संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हुई।
प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,049 नये मामले भी सामने आए हैं। इस अवधि में 2,742 मरीज ठीक भी हुए हैं।
यह भी पढ़े | प्याज की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सरकार जारी कर रही एक लाख टन का बफर स्टॉक: कृषि मंत्री.
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 294 नए मामले लखनऊ में सामने आये। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 157, लखीमपुर खीरी में 133 तथा मेरठ में 116 नए मामले आये हैं।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 25,487 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
प्रसाद ने बताया कि त्यौहारों और सर्दी की आमद को देखते हुए प्रदेश में 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक सामूहिक जांच की जाएगी। इसके तहत विभिन्न वर्गों के लोगों की जांच अलग-अलग दिनों में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि समूह जांच में टैंपो, तिपहिया मोटर वाहनों और रिक्शा चालकों, मेहंदी कलाकारों और ब्यूटी पार्लर कर्मियों, मिठाई की दुकानों, रेस्त्रां, धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल में कार्यरत सुरक्षागार्ड, इलेक्ट्रानिक दुकानों तथा शोरूम, पटरी दुकानदारों, पटाखा दुकानदारों तथा फल-सब्जी विक्रेताओं की सामूहिक रूप से जांच की जाएगी।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इसके तहत हर जिले में प्रतिदिन 30 प्रतिशत आरटीपीसीआर और 50 प्रतिशत एंटीजन जांच इन समूहों से करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 443589 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस तरह अब प्रदेश में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 93.18 हो गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में मंगलवार को 1,54,450 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 14,431,272 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)