कोविड-19 : सरकारी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को दोगुना वेतन देगी हरियाणा सरकार

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के आयुर्वेद अधिकारियों, राज्य के विभिन्न जिलों में भारतीय चिकित्सा संघ के प्रमुखों और सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक के बाद यह घोषणा की।

चंडीगढ़, नौ अप्रैल हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए अग्रिम पंक्ति में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सों और अर्द्ध चिकित्साकर्मियों समेत अन्य सभी को दोगुना वेतन देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के आयुर्वेद अधिकारियों, राज्य के विभिन्न जिलों में भारतीय चिकित्सा संघ के प्रमुखों और सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक के बाद यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, '' कोरोना वायरस से निपटने में लगे सभी लोग चाहे वह चिकित्सक, नर्स, अर्द्ध चिकित्साकर्मी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, एम्बुलेंस कर्मचारी और प्रयोगशाला कर्मचारी हों, उन्हें दोगुना वेतन मिलेगा।''

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस का संकट जारी रहने तक दोगुना वेतन देने की बात कही।

वहीं, हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दो मामले पंचकुला जबकि संक्रमण का एक मामला कैथल जिले में दर्ज किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में संक्रमण के 134 सक्रिय मामलों में से 106 मामले दिल्ली में पिछले महीने तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले सदस्यों के हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\