COVID-19 Crisis: जर्मनी, नीदरलैंड, पुर्तगाल, अमेरिका, कजाकिस्तान जैसे देशों से सहायता पहुंची

भारत के कई हिस्सों के कोविड-19 की दूसरी लहर से गंभीर रूप से प्रभावित होने के बीच जर्मनी, नीदरलैंड, पुर्तगाल, अमेरिका, कजाकिस्तान जैसे देशों से चिकित्सा सहायता के रूप में वेंटिलेटर, श्वसन संबंधी उपकरण, रेमडेसिविर एवं अन्य दवाओं आदि का पहुंचना जारी है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 14 मई : भारत के कई हिस्सों के कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी लहर से गंभीर रूप से प्रभावित होने के बीच जर्मनी, नीदरलैंड, पुर्तगाल, अमेरिका, कजाकिस्तान जैसे देशों से चिकित्सा सहायता के रूप में वेंटिलेटर, श्वसन संबंधी उपकरण, रेमडेसिविर एवं अन्य दवाओं आदि का पहुंचना जारी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने ट्वीट किया, ‘‘यूरोपीय संघ से एकजुटता और सहयोग जारी. जर्मनी से 223 वेंटिलेटर, रेमडेसिविर की 25000 शीशियों एवं अन्य चिकित्सा उपकरणों का खेप विमान से पहुंचा. ’’ उन्होंने बताया कि नीदरलैंड से रेमडेसिविर की 30000 शीशियां तथा पुर्तगाल से रेमडेसिविर की 5500 शीशियां पहुंची .

बागची ने कहा कि भारत यूरोपीय संघ के सहयोगियों के समर्थन को महत्व देते हैं . विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ भारत और अमेरिका की सामरिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए . अमेरिका से रेमडेसिविर की 81000 शीशियों की खेप सुबह मुम्बई पहुंची, हम इसकी सराहना करते हैं . ’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हमारी सामरिक साझेदारी को और गहरा बनाते हुए . हम कजाकिस्तान से 56 लाख मास्क/रेस्पिरेटर पहुंचने का स्वागत करते हैं.’’ यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति का प्रयास मायने रखता है : अमिताभ बच्चन ने परोपकारी कार्यों के ब्योरे देते हुए कहा

बागची ने कहा कि जिलिएड साइंसेज से रेमडेसिविर की 78595 शीशियां भेंट के रूप में आज मुम्बई पहुंची . वह इसकी सराहना करते हैं . गौरतलब है कि देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच दुनिया के कई देशों से मदद पहुंच रही है. बुधवार को कतर, कनाडा जैसे देशों से चिकित्सा सहायता की खेप पहुंची थी. वहीं, मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात, लक्जमबर्ग, कुवैत जैसे देशों से चिकित्सा सहायता आई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\