कर्नाटक में 15 अगस्त के बाद बढ़ सकते हैं COVID-19 के मामले: चिकित्सा शिक्षा मंत्री
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि विशेषज्ञों ने राज्य में 15 अगस्त के बाद कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के संकेत दिए हैं और सरकार इस दिशा में सभी एहतियाती कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि देश में चौथा सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर होने के बावजूद बेंगलुरु ने विषाणु के प्रसार को रोकने में सफलता पाई है.
बेंगलुरु, 12 जून: कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि विशेषज्ञों ने राज्य में 15 अगस्त के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों में वृद्धि के संकेत दिए हैं और सरकार इस दिशा में सभी एहतियाती कदम उठा रही है. बल्लारी में सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा, "राज्य में वर्तमान में तीन हजार लोग संक्रमित हैं जिनमें से लगभग 97 प्रतिशत मरीजों में रोग के लक्षण नहीं हैं. अन्य देशों और राज्यों में सामने आए मामलों का अध्ययन करने के बाद विशेषज्ञों ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद संक्रमण के मामलों में वृद्धि होगी."
उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 11 जून की शाम तक राज्य में संक्रमण के कुल 6,245 मामले सामने आए थे जिनमें से 72 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,976 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. इसी बीच सुधाकर ने ट्वीट कर कहा कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों का 60 प्रतिशत 10 शहरों से है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- कोरोना मरीजों के साथ हो रहा है जानवरों से बदतर सलूक
उन्होंने कहा कि देश में चौथा सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर होने के बावजूद बेंगलुरु ने विषाणु के प्रसार को रोकने में सफलता पाई है. उन्होंने ट्वीट किया, “भारत में कोविड-19 के कुल मामलों का 60 प्रतिशत, दस शहरों से सामने आया है. चौथा सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर होने के बावजूद बेंगलुरु ने वायरस को फैलने से रोकने में सफलता पाई है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि ‘कोरोना योद्धाओं’ के साथ मिलकर लड़ाई जारी रखें. हम कोविड-19 को हरा सकते हैं.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)