भुवनेश्वर, नौ फरवरी ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 3,35,797 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार से अभी तक संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में अभी तक महामारी से 1,910 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 803 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और 3,33,031 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
राज्य में 63 नए मामले अलग-अलग पृथक-वास केन्द्रों से आए हैं जबकि अन्य संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में मलकानगिरि एकमात्र जिला है जहां कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य में आठ फरवरी तक 3,15,725 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)