देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में कोविड-19 के मामले हमीरपुर से ज्यादा हुए
जियो

शिमला, 13 जून हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में शनिवार को कोविड-19 के सात नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले इस जिले में हो गए हैं। इससे पहले हमीरपुर में वायरस के सबसे अधिक मामले थे।

कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 135 मामले, हमीरपुर में 131, उना में 61, सोलन में 39, चंबा में 35, सिरमौर में 26, बिलासपुर में 24, मंडी में 22, शिमला में 15, कुल्लू में चार और किन्नौर में दो मामले हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट: महाराष्ट्र में 1134 नए मरीज पाए गए, 113 की मौत, पीड़ितों की संख्या राज्य में बढ़कर 1,04,568 पहुंची.

हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में केवल लाहौल- स्पीति में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 494 हो गए हैं और सात लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 1134 नए मरीज पाए गए, 113 की मौत: 13 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर. डी. धीमान ने कहा कि राज्य में बीमारी से अभी तक 299 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 177 लोगों का इलाज चल रहा है और कोविड-19 के 11 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

धीमान ने कहा कि कांगड़ा जिले में वायरस का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या भी सर्वाधिक 60 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)