Coronavirus: गुजरात में आज कोरोना के 364 नए मामले सामने आए, 29 की मौत

गुजरात में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 364 नए मामले सामने आये और 29 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. इसी के साथ इस महामारी के मामले बढ़कर 9,268 हो गये और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 537 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 364 नए मामले सामने आये और 29 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. इसी के साथ इस महामारी के मामले बढ़कर 9,268 हो गये और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 537 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि कोरोना वायरस के और 316 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है. इसी के साथ राज्य में इस महामारी के 3,562 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि 39 मरीजों की हालत गंभीर है.

गुजरात में कोविड-19 के कुल मामले 9,268 सामने आए हैं जिनमें से 364 मामले नए हैं. अब तक 566 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,562 लोग संक्रमण से उबर हो चुके हैं. राज्य में 5,140 लोग अब भी संक्रमित हैं.

Share Now

\