गुजरात में कोविड-19 के मामले बढ़कर 13,273 हुए, मृतकों की संख्या 800 के पार
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटे में और 29 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो गई जिससे इस रोग से मरने वालों की संख्या अब 802 हो गई है।
अहमदाबाद, 22 मई गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 363 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस संक्रमण के मामले बढ़कर 13,273 हो गए।
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटे में और 29 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो गई जिससे इस रोग से मरने वालों की संख्या अब 802 हो गई है।
उन्होंने बताया कि 392 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके साथ ही गुजरात में अब तक 5,880 लोग ठीक हुए हैं।
रवि ने कहा कि राज्य में स्वस्थ होने की दर क्रमिक रूप से सुधर रही है और अब यह 44.3 फीसद है।
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दिये गये 392 मरीजों की संख्या इस दौरान सामने आये 363 नये मरीजों की संख्या से अधिक है। अब तक कुल 5880 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर अब 44.3 फीसद हो गयी है जो एक अच्छा संकेत है।’’
नये 363 मरीजों में 275 अकेले अहमदाबाद जिले के हैं जबकि सूरत से 29, वड़ोदरा से 21 तथा साबरकांठा से 11 मामले सामने आये।
राज्य में पिछले 24 घंटे में जिन 29 मरीजों की जान गयी उनमें से 26 तो अहमदाबाद के थे।
अब तक कुल 1,72,562 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।
राज्य में अबतक जितने मामले आये हैं उनमें 9724 अहमदाबाद के हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)