देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले तीन लाख के पार गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 9652 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख पार कर 3,06,261 गई। इसी के साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद आंध्र प्रदेश देश में संक्रमण से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य बन गया।
अमरावती, 18 अगस्त आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 9652 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख पार कर 3,06,261 गई। इसी के साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद आंध्र प्रदेश देश में संक्रमण से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य बन गया।
नवीनतम सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि अब तक 2,18,311 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल, विभिन्न अस्पतालों में 85,130 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में 12 मार्च को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था और कुल 160 दिनों बाद यह आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया। राज्य में संक्रमण के आखिरी एक लाख मामले महज 11 दिनों में सामने आए हैं।
राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 14 जून को 10,000 पहुंची, 10 जुलाई को 50,000 पहुंची, 17 जुलाई को एक लाख, एक अगस्त तक 1.50 लाख, सात अगस्त तक दो लाख और 12 अगस्त तक 2.50 लाख पार कर गई।
यह भी पढ़े | कोरोना के चंडीगढ़ में 89 नए मरीज पाए गए: 18 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य में संक्रमित होने की दर पिछले कुछ हफ्तों में तेजी से बढ़ी है। फिलहाल यह दर 10.34 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत दर 8.73 प्रतिशत से बहुत अधिक है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से 88 और मौतें हुई। इससे राज्य में संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,820 हो गई।
राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 71.28 प्रतिशत है। यह दर भी राष्ट्रीय औसत 73.18 प्रतिशत से कम है।
राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर एक प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 1.92 प्रतिशत से कम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)