देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 40,000 के पार, 42 संक्रमितों की मौत

अमरावती, 17 जुलाई आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 40,000 के पार पहुंच गई। यहां पिछले 14 घंटों में संक्रमण के 2,062 मामले सामने आए हैं।

राज्य में अब कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 40,646 हो गई है। इनमें से 19,814 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 20,298 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: कस्टम विभाग ने दो और लोगों, अबुबकर और अब्दुल हमीद को किया गिरफ्तार.

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में इस महामारी से और 42 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 534 पर पहुंच गई।

बुलेटिन में कहा गया कि पिछले चौबीस घंटों में 837 मरीज स्वस्थ हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1733 नए मामले सामने आए : 17 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 12.60 लाख लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 49.94 प्रतिशत है जबकि मृतक दर 1.31 फीसदी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)