देश की खबरें | आक्रामक जांच के चलते कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं ,मृत्युदर कम है : केजरीवाल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि यदि सरकार रोजाना 15-20 हजार जांच ही जारी रखती तो दिल्ली में कोविड-19 के नये मामले रोजाना 1500 के दायरे में ही होते ।
नयी दिल्ली, नौ सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि यदि सरकार रोजाना 15-20 हजार जांच ही जारी रखती तो दिल्ली में कोविड-19 के नये मामले रोजाना 1500 के दायरे में ही होते ।
उनकी प्रतिक्रिया दिल्ली में बुधवार को 4039 नये मामले सामने आने पर आयी है। एक दिन में यह संक्रमण के यहां मिले सर्वाधिक मामले हैं। दिल्ली में अब संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार चली गयी है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों से नहीं डरने का आह्वान किया और कहा कि दिल्ली में इस वायरस से मौत कम हुई है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज सर्वाधिक 4039 मामले आये। लेकिन सर्वाधिक 54,517 जांच भी हुई जो पिछले सप्ताह तक 15000 से 20000 थी। यदि हमने इतने ही परीक्षण किये होते तो आज के मामले 1500 से कम होते। इसलिए मामलों की संख्या से मत डरिए। दिल्ली ने आक्रामक परीक्षण से कोरेाना के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है।’’
यह भी पढ़े | MPs/MLAs Cases: मौजूदा और पूर्व सांसदों व विधायकों के खिलाफ 4,442 मामले लंबित- सुप्रीम कोर्ट.
उन्होंने लिखा, ‘‘ मौत की संख्या अब भी कम है। आज 20 थी जबकि जून में यह प्रतिदिन 100 थी। लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन स्वस्थ भी हो रहे हैं। आक्रामक परीक्षण से हम संक्रमितों को अलग कर रहे हैं और संक्रमण को राक रहे हैं।’’
जब से दिल्ली में यह महामारी फैली है तब से पहली बार एक दिन में 4000 से अधिक नये मरीज सामने आये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)