भुवनेश्वर/पुडुचेरी, छह अगस्त ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 836 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,18,145 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 9,146 पर पहुंच गयी।
बुलेटिन के अनुसार ओडिशा में फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,005 है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,011 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,02,941 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 3.81 प्रतिशत बनी हुई है।
वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,569 हो गयीं।
आए और संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1,427 नमूनों की जांच की गयी। पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 727 है, जिनमें से छह अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 721 घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,68,875 है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से 135 मरीज ठीक हुए। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,967 पर ही स्थिर है।
लद्दाख में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 28,960 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार लद्दाख में कोविड-19 के कारण अब तक 228 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह के 168 और करगिल के 60 मरीज शामिल हैं।
केंद्र-शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके बाद इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,635 हो गई।
इस बीच, सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 80 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,674 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 474 पर ही स्थिर रही। सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 559 है। राज्य में अब तक 40,863 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
मिजोरम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 181 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,33,932 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं होने से महामारी से मरने वालों की संख्या 711 पर ही स्थिर रही।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 26.16 प्रतिशत है। 692 नमूनों की जांच के दौरान 181 नए मामलों का पता चला है।
मिजोरम में अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,283 है। राज्य में अब तक 2, 31,938 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 223 मरीज ठीक हुए। संक्रमण से ठीक होने की दर 99.14 प्रतिशत बनी हुई है।
नगालैंड में शनिवार को कोविड-19 के आठ नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,835 हो गयी।
नगालैंड में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 65 बनी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 772 पर स्थिर बनी हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)