देश की खबरें | कोविड-19 : तमिलनाडु में 627 नए मामले, गुजरात में तीन मरीजों की मौत

चेन्नई/हैदराबाद, 20 अगस्त तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 627 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35,62,719 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 38,033 बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 769 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 35,18,599 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 6,087 है।

इस बीच, तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 357 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,31,622 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 440 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,800 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 2,711 है।

बुलेटिन के अनुसार इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 4,111 पर ही बनी रही। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 99.18 प्रतिशत बनी हुई है।

वहीं, गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 258 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12,67,550 हो गई जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 10,999 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 637 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 12,53,998 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 2,553 है जिनमें से 25 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण अहमदाबाद में दो जबकि राजकोट में एक मरीज की मौत हुई।

इस दौरान जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 344 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,75,768 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 49 जबकि कश्मीर क्षेत्र से 295 नए मामले सामने आए।

केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 4,779 बनी रही। जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,910 हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)