अहमदाबाद/श्रीनगर/पुडुचेरी/कोहिमा, 14 अगस्त गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 599 नए मामले मिले। जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 563 नए मरीज सामने आए। पुडुचेरी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, यहां 77 नए मामले मिले और नगालैंड में चार नए मरीज सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, गुजरात में रविवार को मिले 599 नए मरीज़ों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,65,453 हो गयी। पिछले दिन एक मरीज़ ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 10,991 तक पहुंच गयी।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में रविवार को सामने आए 563 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,73,782 तक पहुंच गयी।
अधिकारी ने कहा कि पिछले दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई और जम्मू-कश्मीर में मृतकों की संख्या 4,777 पर स्थिर रही।
पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई और केंद्र शासित प्रदेश में 77 नए मरीज मिले। संक्रमितों की संख्या 1,72,126 हो गयी।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगालैंड में कुल संक्रमितों की संख्या 35,870 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में नगालैंड के दीमापुर जिले में दो मरीज़ों की मौत से मृतकों की संख्या 775 तक पहुंच गयी।
अधिकारी ने कहा कि गुजरात में ठीक होने वालों की संख्या में 737 की वृद्धि के साथ अब तक कुल 12,50,396 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कुल 4,64,542 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि नगालैंड में शनिवार से पांच और मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं, जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 33,551 हो गई है।
गुजरात में इस समय कोविड-19 के 4,066 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं। जम्मू-कश्मीर में इस समय कोविड-19 के 4,463 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इस समय कोविड-19 के 482 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें अस्पतालों में छह मरीज और शेष 476 मरीज गृह एकांतवास में हैं। अधिकारी ने बताया कि नगालैंड में वर्तमान में 36 उपचाराधीन मरीज हैं।
अधिकारी के अनुसार, गुजरात के 599 मामलों में से राजधानी अहमदाबाद में रविवार को 176, वडोदरा में 73, गांधीनगर में 51, राजकोट में 43 मरीज मिले।
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 505 कश्मीर से और 58 मरीज जम्मू से सामने आए हैं।
श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी क्षेत्र में 52 नए मामले दर्ज किए गए, कराईकल में 21 और यनम में चार मामले दर्ज किए गए।
नगालैंड में रविवार को मिले नए मामलों में से दो कोहिमा जिले से और एक-एक मरीज दीमापुर और मोकोकचुंग से सामने आए हैं।
पुडुचेरी में रविवार को दैनिक संक्रमण दर 6.31 प्रतिशत थी वहीं, मृत्यु और ठीक होने की दर क्रमशः 1.14 प्रतिशत और 98.58 प्रतिशत थी।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात में रविवार को कुल 74,228 लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। राज्य में अब तक कुल 11.99 करोड़ लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने पुडुचेरी में अब तक 19,51,044 लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं। इनमें 9,84,923 लाभार्थियों को पहली खुराक, 7,86,265 लाभार्थियों को दूसरी खुराक और लाभार्थियों को 1,79,856 एहतियाती खुराक दी गयी है।
अधिकारी ने बताया कि नगालैंड राज्य में शनिवार तक पात्र 17,11,144 लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)