देश की खबरें | कोविड-19 : कर्नाटक में संक्रमण से 451 मौतें, 31,183 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 451 लोगों की मौत हुई है जबकि 31,183 नए मामले सामने आए हैं।

बेंगलुरु, 22 मई कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 451 लोगों की मौत हुई है जबकि 31,183 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 23,98,925 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 24,648 लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में आज उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,83,204 है जो शुक्रवार के मुकाबले 31,034 कम है। राज्य में अभी तक कुल 18,91,042 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

राज्य में सबसे ज्यादा 8,214 नए मामले बेंगलुरु शहरी जिले में आए हैं जबकि 200 लोगों की मौत हुई है। शहर में अभी तक 11,12,058 लोगों के संक्रमित होने और 10,856 लोगों के संक्रमण से मरने की पुष्टि हुई है।

वहीं पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 154 लोगों के मरने और 18,863 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 12,48,668 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि संक्रमण से 14,208 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 19,202 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और संक्रमणमुक्त होने की दर बेहतर होकर 88.32 प्रतिशत हो गई है। राज्य में अभी तक 11,02,772 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,31,688 है।

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 98 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक 7,415 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 5,021 नए मामले आए हैं और अभी तक 7,33,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं

राज्य में फिलहाल 47,993 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 6,78,220 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

हरियाणा में संक्रमण की दर 8.53 प्रतिशत जबकि मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 92.45 प्रतिशत है।

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से और 48 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,513 हो गई है और 3,408 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 2,67,313 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 1,251 जम्मू संभाग से जबकि 2,157 कश्मीर संभाग से आए हैं। श्रीनगर में सबसे ज्यादा 509 नए मामले आए हैं, जबकि जम्मू में 490 और बड़गाम जिले में 273 नए मामले आए हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल 49,136 लोग उपचाराधीन हैं जबकि 2,14,664 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

वहीं गुजरात और तमिलनाडु में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कुछ कमी आयी है।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 54 लोगों की मौत हुई है जो 11 अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम आंकड़ा है।

वहीं राज्य में संक्रमण के 4,205 नए मामले आए हैं जबकि 8,445 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

नए आंकड़ों के साथ, गुजरात में अभी तक कुल 7,84,676 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने, संक्रमण से 9,523 लोगों के मरने और 6,95,026 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई है।

वहीं राज्य में फिलहाल 80,127 मरीजों का उपचार चल रहा है और संक्रमण मुक्त होने की दर 88.57 प्रतिशत है।

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 35,873 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से 448 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 18,06,861 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 20,046 लोगों की मौत संक्रमण से होने की पुष्टि हुई है।

राज्य में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 36,184 नए मामले आए थे जबकि 467 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई थी।

राज्य में अभी तक कुल 15,02,537 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और 2,84,278 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\