देश की खबरें | कोविड-19 : दिल्ली में संक्रमण से 311 और मरीजों की मौत, संक्रमण दर गिरकर 26.37 फीसदी हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से मौतों की संख्या में कमी आई और 311 मरीजों की जान गई। जबकि एक दिन पहले 338 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी। वहीं संक्रमण दर में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 26.37 फीसदी रही। हालांकि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 20,960 नए मामले सामने आए।
नयी दिल्ली, पांच मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से मौतों की संख्या में कमी आई और 311 मरीजों की जान गई। जबकि एक दिन पहले 338 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी। वहीं संक्रमण दर में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 26.37 फीसदी रही। हालांकि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 20,960 नए मामले सामने आए।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में 19,953 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 26.73 फीसदी रही। बुधवार लगातार चौथा दिन रहा जब संक्रमण दर 30 फीसदी से कम रही।
दिल्ली सरकार ने दावा किया कि उसके भरसक प्रयासों और आक्रामक कोविड प्रबंधन के फलवस्वरूप संक्रमण दर में गिरावट आई है।
सरकार ने एक बयान में कहा " महज 10 दिन में ही दिल्ली की कोविड-19 संक्रमण दर में नौ फीसदी की कमी आई है। 26 अप्रैल को दिल्ली में संक्रमण दर 35 फीसदी थी जो पांच मई को घटकर करीब 26 फीसदी पर आ गई। "
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को संक्रमण की दर 29.56 प्रतिशत थी जबकि रविवार को यह 28.33 थी। इससे पहले शनिवार को 31.6 प्रतिशत, शुक्रवार को 32.7 प्रतिशत, बृहस्पतिवार को 32.8 प्रतिशत और पिछले बुधवार को यह 31.8 प्रतिशत थी। जबकि पिछले मंगलवार को 32.7 फीसदी और पिछले सोमवार को 35 फीसदी थी।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 36.2 प्रतिशत हो गयी थी।
दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण से 338 मौतें हुई थी, जबकि सोमवार को अब तक सर्वाधिक 448 मौतें हुईं थी। रविवार को 407, शनिवार को 412, शुक्रवार को 375, बृहस्पतिवार को 395, पिछले बुधवार को 368 और पिछले मंगलवार को 381 और पिछले सोमवार को 380 व पिछले रविवार को 350 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी।
दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 19,953 मामले सामने आए थे, जबकि सोमवार को कोविड-19 के 18,043 नये मामले सामने आये थे जो 15 अप्रैल के बाद दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या थी।
राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, बृहस्पतिवार को 24,235, बुधवार को 25,986, पिछले मंगलवार को 24,149 और पिछले सोमवार को 20,201और पिछले रविवार को 22,933 नये मामले सामने आये थे।
सरकार ने कहा कि पिछले 10 दिनों में कोविड-19 संक्रमण दर में रोज लगभग एक फीसदी की कमी आई है।
बयान में कहा गया " इस अवधि के दौरान दिल्ली सरकार ने न केवल जांच की संख्या बढ़ाई, बल्कि लगातार काम करते हुए प्रदेशभर में बिस्तरों की संख्या में भी वृद्धि की। "
साथ ही कहा " सरकार टीकाकरण अभियान को भी तेजी से बढ़ा रही है, जोकि आने वाले दिनों में संक्रमण दर में कमी लाने में मददगार साबित होगा। "
उधर, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को अब तक सबसे ज्यादा 555 टन ऑक्सीजन मंगलवार को मिली। इस बीच, शहर के अस्पताल कोरोना वायरस के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी के बीच जीवन रक्षक गैस की आपूर्ति की कमी से जूझ रहे हैं।
विधायक ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन की कमी और सिलेंडरों को फिर से नहीं भरे जाने को लेकर 48 त्राहिमाम संदेश (एसओएस) मिले और उनका समाधान कर दिया गया।
पवनेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)