ईटानगर, एक अगस्त अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 266 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,122 हो गई।
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि शनिवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण के कारण अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 229 हो गई।
राज्य में संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से सर्वाधिक 74 मामले कैपिटल काम्प्लेक्स रीजन में सामने आए। इसके बाद लोअर सुबनसिरी में 34, पापुमपरे में 27, पश्चिम सियांग में 18, लोअर दिबांग वैली में 15, वेस्ट कामेंग और तवांग में 12-12, लेपरदा और लोहित में नौ-नौ और दिबांग वैली में आठ नए मामले सामने आए।
जम्पा ने बताया कि कामले, ईस्ट सियांग, नामसाई, अपर सियांग, चांगलांग, लोअर सियांग, अपर सुबनसिरी, तिरप, अंजाव, सियांग, पक्के केसांग, शी योमी और लोंगडिंग जिलों में भी नए मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 240 मामलों का पता रैपिड एंटीजन जांच, एक का पता आरटी-पीसीआर और 25 का पता ट्रूनेट जांच पद्धति से चला। उन्होंने बताया कि इस समय अरुणाचल प्रदेश में 3,954 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जम्पा ने कहा कि राज्य में 43,939 संक्रमित अब स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से शनिवार को 451 लोग ठीक हुए। राज्य में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 91.31 प्रतिशत, उपचाराधीन मामलों की दर 8.22 प्रतिशत और नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 5.07 प्रतिशत है।
कैपिटल काम्प्लेक्स रीजन में उपचाराधीन मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इस क्षेत्र में 1,060 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके बाद लोअर सुबनसिरी (336), पापुमपारे (317), लोहित (257) और पश्चिम कामेंग (251) में उपचाराधीन मामले हैं।
जम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए कुल 9,38,932 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को 5,237 नमूनों की जांच की गई।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि इस साल जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक कुल 8,54,772 लोगों को कोविड-19 टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)