Coronavirus Cases in Telangana: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1891 नए मामले दर्ज, सात और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,891 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2.08 लाख हो गई है और सात और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,208 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 0.57 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

हैदराबाद, 9 अक्टूबर: तेलंगाना में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,891 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2.08 लाख हो गई है और सात और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,208 हो गई है. सरकारी बुलेटिन में बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Municipal Corporation) में राज्य में सर्वाधिक 285 मामले सामने आए. इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 195 और रंगारेड्डी में 175 मामले सामने आए.

राज्य में अब तक 1.80 लाख लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जबकि 21,801 लोग उपचाराधीन हैं. राज्य में आठ अक्टूबर को कम से कम 53,086 नमूनों की जांच की गई. अब तक 34.49 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुलेटिन ने बताया कि प्रति लाख लोगों में से 92,690 लोगों के नमूनों की जांच की गई है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 का आकड़ा 3.64 करोड़ तक पहुंचा, अब तक 1,060,869 संक्रमितों की हुई मौत

राज्य में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 0.57 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.5 प्रतिशत है. तेलंगाना में लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.77 प्रतिशत है, जबकि देश में यह दर 85.5 प्रतिशत है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\